Sunday 1 May 2016

मजदूर दिवस पर जरुरत है, इंसानियत को अपने अंदर जगाने की

जरा सी गलती पर हाथ उठा देते हो... बीमार होने पर गालियाँ देते हो... जरुरत से ज्यादा काम कराते हो... थोडी देर क्या हुई मजदूरी काट लेते  हो... उनकी बनाई इमारत का नामकरण करते हो...  बनाने वाले को फुटपाथ पर सुलाते हो... उन भोले-भाले लोगों को यह भी नहीं मालूम कि उनके नाम पर मिठाई खाकर आज  तुम मजदूर दिवस मनाते हो...
मत भुलो वह किसी का पिता है तो कोई किसी की मां तो कोई  बुढे़ मां-बाप का सहारा... वो मेहनत की सुखी रोटी भी पचा जाते हैं...  और जो हराम का घी हक छीनकर खाते है सैकड़ों बीमारियाँ उसे खा जाती है...  😔 #मजदूर #दिवस #समय #बलवान #होताहै

https://www.doc2pdf.com